संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल नें कहा है की पीएम मोदी की कौशल विकास योजना बेरोजगारी दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हर हाथ को काम मिलने का रिकार्ड कायम हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल मंगलवार को राजकीय आई.टी.आई. परिसर में रोजगार मेला को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तगर्त उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल नें कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे युवाओं को निरंतर कौशल विकास कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शासकीय कर्मियों की पारदर्शिता पूर्ण भर्ती व सेवाओं का त्वरित प्रदान किया जाना ‘रोजगार मेला’ के अंतर्गत संभव हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील नें कहा की कौशल कला विकसित कर युवाओं को सामर्थवान बनाया जा रहा है। प्रदेश एवं देश में बेरोजगारी तेजी से दूर हो रही है।