उत्तर प्रदेश

दवा के बिल, सिलिंडर पर लिखा मिलेगा ‘वोट जरूर डालेंगे हम’


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने पहल की है। अब सरकारी अस्पतालों के पर्चों और मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने पर उसके बिल पर ‘वोट जरूर डालेंगे हम’ मुहर लगी मिलेगी। यही नहीं, सिलिंडर पर भी ऐसा ही लिखा हुआ स्टीकर लगा मिलेगा। लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। अगले महीने चुनाव की तारीखों का एलान होने की संभावना है। हर बार की तरह इस बार भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर निर्वाचन आयोग का खासा जोर है। ऐसे में आयोग की तरफ से नई पहल की गई है।

चूंकि, परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाने के बाद लोग मेडिकल स्टोर से दवा खरीदते हैं। ऐसे में अब दवा के बिल पर ‘वोट जरूर डालेंगे हम’ लिखा मिलेगा। इसके लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से सभी मेडिकल स्टोरों को ये लिखी हुई मुहर दी जा रही है। उप निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मेडिकल स्टोरों के अलावा सरकारी अस्पतालों जैसे कि मेडिकल काॅलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के ओपीडी पर्चे पर भी ‘वोट जरूर डालेंगे हम’ लिखा मिलेगा। इसके अलावा गैस सिलिंडर पर भी यही लिखा स्टीकर चस्पा मिलेगा।