जीवन शैली

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने वालों का किया सम्मान

  • होटल पुष्पविला में आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • प्रत्येक माह की 1,9,16,24 तारीख को आयोजित होता है पीएमएसएमए दिवस
  • पीएमएसएमए दिवस पर जिले की 1.31 लाख गर्भवती ने प्रसव पूर्व जांच कराई

आगरा, आगरा जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में प्रतिभाग करने वाली स्वास्थ्य इकाइयों में कार्यरत स्टाफ, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर शुक्रवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल पुष्प विला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला महिला चिकित्सालय की एसआईसी डॉ. नीलम रानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत 2022-23 में किए गए महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा सेवा देने पर ब्लॉक व जिला स्तर पर बेहतर सेवाएं देने वालों अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । अभिमुखीकरण में कायाकल्प अवार्ड योजना से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कराई गई ।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पूरे आगरा जनपद में समस्त स्वास्थ्य इकाईयो पर प्रत्येक माह की 1,9,16,24 तारीख को आयोजित होता है, लेकिन शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य इकाइयों पर केवल माह की 9 तारीख को ही आयोजित होता है, क्योंकि प्रत्येक गर्भवती एक एमबीबीएस/ स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखा सके । पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती की प्रसव पूर्व हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन जांच, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफ़लिस, वजन, ब्लड प्रेशर सहित अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांच की जाती हैं। जिन स्वास्थ्य इकाइयों पर अल्ट्रसाउंड की सुविधा नहीं है उनके नजदीक के निजी केंद्र को सम्बद्ध कर गर्भवती को सरकारी प्रावधानों के अनुसार ई-रुपी वाउचर के जरिए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा मिल रही है। निजी केंद्रों पर सिर्फ एसएमएस और क्यू आर कोड दिखाकर गर्भवतियों को यह सुविधा मिल जाती है। उन्हें गर्भावस्था के दौरान कोई परेशानी न हो। इससे मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाना सरकार का उद्देश्य है। इसके लिए जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों पर अच्छा काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया ।

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती बताया कि वित्तीय वर्ष अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक पीएमएसएमए दिवस पर जिले की 1.31 लाख गर्भवती ने प्रसव पूर्व जांच कराई, जिसमें 12529 उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हित किया गया । इन्ही चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक में जनपद के एफआरयू पर जांच संदर्भित किया गया ।

कार्यक्रम में जनपद में पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती को दूसरी व तीसरी तिमाही में सर्वाधिक गुणवत्तापरक प्रसव पूर्व देखभाल की सुविधा प्रदान करने वाले एमओआईसी डॉ. मेघना शर्मा, डॉ. वीनम चतुर्वेदी, सुमन चतुर्वेदी, को को सम्मानित किया गया ।

जीवनी मंडी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। मेघना शर्मा ने बताया कि इस सम्मान के लिए अपनी टीम को शुभकामनाएं देती हूं। इस तरह की समाज समारोह से सभी मैं अच्छा कार्य करने की भावना पनपती है।

इस मौके पर एडी ऑफिस से डॉ. गोपाल गर्ग, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुलदीप भारद्वाज, यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ आलोक तबेलाबक्श, आईपास से आलोक चतुर्वेदी, पीएसआई से अनिल द्विवेदी, परिवार सेवा संस्थान से मीनू भार्गव सहित संबंधित चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी, बी.पी.एम. एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।