आगरा। हज़रत नूर शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स का आग़ाज़ शुक्रवार की शाम पक्की सराय कुरैश काबिस्तान के निकट उनकी दरगाह पर हुआ। उर्स का आगाज़ ग़ुस्ल के साथ हुआ। उसके बाद चादरपोशी की गई। उर्स के बारे में और जानकारी देते हुए दरगाह के सज्जनशीन रहीस कुरैशी ने बताया कि उर्स कमेटी की देखरेख में सालाना उर्स शुरू हुआ। उर्स के दिन पहले दिन गुस्ल की रस्म अदा की गई। उसके बाद फातिहा के बाद सभी को लंगर तकसीम किया गया। उसके बाद महफिल ए समां का आयोजन किया गया।
उर्स के मौके पर दरगाह अकीदतमंदों के लिए लंगर का भी इंतजाम किया गया। चादर पोशी के बाद मुल्क मे अमन चैन भाई चारे की दुआ मॉगी गई दरगाह के खादिम रहीस कुरैशी ने बताया की दरगाह पर आने वाले अकीदतमंदों जायज़ तमन्नाएं पूरी होती हैं। उर्स में रहीस कुरैशी,इखलाक,हिलाल,फरहान,बिलाल,आदि शामिल रहे।