राजनीति

पवन आगरी बने रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता

वैश्य समाज से ताल्लुक रखते हैं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि

आगरा। एनडीए गठबंधन के प्रमुख दल रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि पवन आगरी को राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व सौंप कर उन पर पुनः अपना भरोसा जताया है।

उल्लेखनीय है कि पवन आगरी को पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल से स्टार प्रचारक की सूची में भी शामिल किया गया था। राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नेशनल चैनल्स पर अपनी पार्टी का प्रभावी पक्ष रखने के लिए पवन आगरी को निरंतर तीसरी बार ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। वैश्य समाज से ताल्लुक रखने वाले पवन आगरी अनेक सामाजिक संगठनों और साहित्यिक संस्थाओं का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व भी करते हैं। साथ ही देश विदेश में विगत 30 वर्षों से 3000 से ज्यादा स्टेज शो उनकी लोकप्रियता के प्रमुख आधार बने हैं। जिसकी वजह से रालोद मुखिया का उन पर सदैव भरोसा रहा है, वो उनकी राष्ट्रीय टीम के सर्वाधिक विश्वस्त लोगों की सूची में अपना अहम स्थान रखते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मानव चौधरी, प्रदेश सचिव अनीता चाहर और जिला प्रभारी मुकेश डागुर ने हर्ष जताया है। उनके आध्यात्मिक मित्र कुलदीप ठाकुर, शिक्षाविद् पुनीत वशिष्ठ और समालोचक गजेंद्र सिंह ने पवन आगरी को बधाई देते हुए कहा कि रालोद के साथ आ जाने से उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित हो चुकी है।