उत्तर प्रदेशराजनीति

जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील की सक्रियता रंग लाई किसानों के चेहरे मुस्कराये

संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल की सक्रियता आपदा पीड़ितों को राहत देने वाली साबित हुई। ओला वृष्टि से पीड़ित किसानों को क्षति पूर्ति अनुदान के लिये चेक वितरण की धूम मच गई। किसानों के बुझे चेहरों संतोष की मुस्कान थिरकती देखी गई। यूं तो पूरे जिले में पिछले दिनों ओला वृष्टि के कहर नें फसलों पर बर्बादी का इतिहास लिख दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल नें बबेरू तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों का स्थलीय निरीक्षण अधिकारियों की टीम के साथ किया था। नुकसान के आंकलन की शीघ्र रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये थे।


इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील नें बबेरू तहसील में बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान में प्रभावित कृषकों को सरकार द्वारा सहायता राशि मुआवजा का चेक प्रदान वितरित किया। किसानों को आश्वासन दिया की भाजपा सरकार उन सबके दुख में दुखी है। सभी को सरकार आर्थिक सहायता दे रही है और देगी। कोई वंचित नहीं रहने पायेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी नमन मेहता,तहसीलदार , निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष बबेरू सौरभ शिवहरे, पवैया मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह उपस्थित रहे।