आगरा। प्रगति पथ पर आगरा अग्रसर ₹5,198 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश,जगत प्रकाश नड्डा सदस्य, राज्यसभा द्वारा गरिमामयी उपस्थिति प्रो. एस. पी. सिंह बघेल राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार,कुंवर मानवेन्द्र सिंह सभापति विधान परिषद,ए. के. शर्मा मंत्री, नगर विकाम, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, उत्तर प्रदेश,भूपेन्द्र सिंह चौधरी ,सदस्य विधान परिषद योगेन्द्र उपाध्याय मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, उत्तर प्रदेश,बेबी रानी मौर्य मंत्री, महिला कल्याण, वाल विकास एवं पुष्टाहार
, उत्तर प्रदेश,धर्मवीर प्रजापति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगाईस, उत्तर प्रदेश ,राजकुमार चाहर सांसद, फतेहपुर सीकरी,नवीन जैन सदस्य, राज्यसभा मंजू भदौरिया आध्यक्ष, जिला पंचायत, आगरा,डॉ. हेमलता दिवाकर महापौर, आगरा रानी पक्षालिका सिंह विधायक, बाह भगवान सिंह कुशवाहा विधायक, खैरागढ़ ,चौधरी बाबूलाल विधायक, फतेहपुर सीकरी,पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक, आगरा उत्तर डॉ. जी. एस. धर्मेश विधायक, आगरा कैंटछोटे लाल वर्मा विधायक, फतेहाबाद डॉ. धर्मपाल सिंह विधायक, एत्मादपुर विजय शिवहरे सदस्य, विधान परिषद
डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य, विधान परिषद की उपस्तिथि में कोठी मीना बाजार मैदान आगरा में लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं खैरागढ़ में राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय आईटीआई भवन फतेहाबाद में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस आगरा-शमशाबाद-राजाखेड़ा मार्ग पर नवीनीकरण कार्य • अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत वेस्टर्न जोन सीवरेज परियोजना आगरा पेयजल आपूर्ति परियोजना फेज-3 आगरा-बाह-कचारा घाट मार्ग के किमी 81 से जैतपुर कलां नन्दगवां पिनाहट तासोड (राजस्थान सीमा) मार्ग का 2 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण • अछनेरा ब्लॉक के ग्राम अभेदोपुरा में राजकीय आईटीआई भवन धनौली ड्रेनेज नगर पंचायत फतेहाबाद में नाला निर्माण
आगरा-देवरी-इरादतनगर मार्ग का किमी 4 से 23.65 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण एबीके मार्ग से प्रतापपुरा इंधीन मार्ग-खंदौली आंवलखेड़ा मार्ग • सैया से खेरिया वाया लादूखेड़ा मार्ग मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र आगरा इनर रिंग रोड प्रथम एवं द्वितीय चरण को जोड़ने हेतु फतेहाबाद रोड पर फ्लाईओवर शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं 17 नग भूमिगत जलाशय, 1,956 किमी राइजिंगमेन 407 नग शिरोपरि जलाशय, 7,598 किमी वितरण प्रणाली, 2,96,833 नग क्रियाशील गृह जल संयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज के लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय परिसर का विस्तारीकरण खंदौली थाना परिसर में टाइप-ए एवं टाइप-बी के आवासीय भवन, अनावासीय भवन एवं सर्विस ब्लॉक
पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल एसएन मेडिकल कॉलेज में 72 एवं 48 बेड की क्षमता के छात्रावास 14,000 नगर सीवर गृह संयोजन, 1,500 नग हाउस कनेक्टिंग चैम्बर्स एवं 5.04 किमी सीवर लाइन बोदला-बिचपुरी भरतपुर मार्ग पर ईदगाह-बांदीकुई रेल सेक्शन में किमी 10/3-4 के समपार संख्या-10ए पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु • राजपत्रित अधिकारियों हेतु पुलिस लाइन में मल्टीस्टोरी आवासीय भवन
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश