आगरा। नारी रत्न सम्मान 2024 का आयोजन 9 मार्च 2024 को जुबली सभागार डॉ भीमराव आंबेडकर पालीवाल पार्क, आगरा में किया गया श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी, गांधी अध्ययन केंद्र डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर, राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, सुषुमलता सारस्वत, वंदना चौहान ने महिलाओं को पटका ओढ़ाकर और प्रमाण पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया।
9 मार्च को डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय जुबली सभागार में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि रानी पक्षालिका सिंह बाह विधायक ने महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर और प्रमाण पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया। महिलाओं के सम्मान में खूब तालियां बजीं। इससे पहले सम्मानित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि महिलाओं का समाज में वर्चस्व बढ़ रहा है। वह चाहे प्रशासनिक हो राजनीति शिक्षा हो या चिकित्सा। कला हो या संस्कृति,उद्यम हो या नवाचार। समाज में महिलाओं के सामाजिक योगदान की स्वीकार्यता बढ़ी है।कार्यक्रम का संचालन शिवांगी ने किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती अंजना चौहान,श्रीमती रागिनी शर्मा,श्रीमती ममता शर्मा,श्रीमती ममता शर्मा प्रधानाचार्य सी एल कॉन्वेंट,श्रीमती अर्चना शर्मा श्रीमती वैजयंती देवी इंटर कॉलेज,श्रीमती अनामिका पंडित, श्रीमती इंदिरा शर्मा आरसीएस ग्रुप,डॉ सुजाता शर्मा
(उच्च शिक्षा)
श्रीमती मृदु शर्मा,डॉ नीलम यादव के एम आई,डॉ रानी परिहार (चैन मेकर शिक्षा के क्षेत्र में)डॉ राहत जहां खानम, श्रीमती मिली जैन बेसिक शिक्षा, ( सामाजिक क्षेत्र में ) मुंद्रा देवी कुली छावनी स्टेशन,सरिता बैटरी रिक्शा चालक,सुश्री कौशांबी (व्यापार के क्षेत्र में )श्रीमती शिखा जैन,श्रीमती रोशिमा सिंह (मीडिया के क्षेत्र में ) सुश्री चांदनी धवन,प्रीति नागिया, श्रीमती ममता त्रिपाठी ( कानून के क्षेत्र में ) प्रमिला शर्मा एडवोकेट ( ग्रामीण विकास ) मोही (विज्ञान एवं नव परिवर्तन)ईशा खुराना उद्यमी,श्रीमती निधि अग्रवाल,श्रीमती सौम्या श्रीवास्तव, श्रीमती अलका दुआ (सामुदायिक सामाजिक सेवा ) प्रतिमा भार्गव, नजनीन सईद अलीगढ़ (कला संस्कृति)श्रीमती शैली सारस्वत,भावना जादौन
भक्ति के क्षेत्र में निर्मला दीदी राष्ट्रीय कथा वाचक पर्यावरण,वर्षा चाहर, श्रीमती पविता कुशवाह,रिजवाना
गौ सेवा के क्षेत्र में श्रीमती रितु गोयल,खेल के क्षेत्र में,श्वेता पारस, ( चिकित्सा के क्षेत्र में ) प्रोफेसर डॉ रिचा सिंह अध्यक्ष स्त्री रोग विभाग एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, प्रोफेसर डॉ सुरभि गुप्ता अध्यक्ष कैंसर विभाग एसएन मेडिकल कॉलेज, प्रोफेसर डॉ जूही सिंघल अध्यक्ष सर्जरी विभाग एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा,प्रोफेसर डॉ पूनम यादव स्त्री रोग विभाग एसएन मेडिकल कॉलेज,डॉ रूचि सारस्वत दंत रोग विशेषज्ञ, प्रो डॉ शेफाली मजूमदार अध्यक्ष नेत्र रोग विभाग एसएन मेडिकल कॉलेज, ( ज्योतिष एवं वास्तु विद) डॉ नंदिनी शर्मा (परिवाहन विभाग) श्रीमती नीलम परिचालक,श्रीमती अनीता कुमारी परिचालक,श्रीमती संगीता चौहान चालक,श्रीमती भावना शर्मा चालक, सिरोज हैग कैफे फतेहाबाद रोड, (पुलिस सेवा के क्षेत्र में) सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री सुकन्या शर्मा ( सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर ) उप निरीक्षक नीलम राणा ( एसओ थाना पर्यटन ),हेड कांस्टेबल रन्नो ( पिढौरा ),म.आ. नीलू ( रकाबगंज ),म.आ. शीलम यादव ( सिकंदरा ),म.आ. प्रियंका ( कोतवाली ),म.आ. पूनम राजपूत ( ताजगंज ), म.आ. राधा ( शाहगंज ),म.आ. मनोज देवी ( मिशन शक्ति कार्यालय ),म.आ. अनुराधा (कमला नगर),म.आ.प्रियंका ( छत्ता ) ( रेलवे के क्षेत्र में ) नेहा श्रीवास्तव, श्रुति सक्सेना (मॉडलिंग के क्षेत्र में )भूमिका तिवारी,परी शर्मा ( गायक ) मनु कौर, सुनीता धाकड़, हिमानी चतुर्वेदी, सुनीता राजनीति के क्षेत्र में आरती शर्मा पार्षद, सुषमा जैन पूर्व पार्षद बैंकिंग के क्षेत्र में कंचन द्विवेदी जैन आदि का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मदन मोहन शर्मा,डॉ राजेश कुशवाहा,धन्यवाद ज्ञापन श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी युवा नकुल सारस्वत ने दिया।