फ्लैटेड फैक्ट्री इंडस्ट्री कॉम्पलेक्स में लगेगा पांच मेगावॉट का सब स्टेशन, जल्द शुरू होगा सी और डी ब्लॉक का आवंटन भी
आगरा के फाउंड्री नगर क्षेत्र में बन रहा है प्रदेश का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री इंडस्ट्री कॉम्पलेक्टस
उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने अपने कार्यालय की लखनऊ से मुख्य अभियंता एवं अधिनस्थाओं संग बैठक
प्रगति रिपोर्ट देख बोले, उद्यमियों को दिखनी चाहिए सरकार की मंशा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना हो जल्द पूरा
अधिकारियों को दिया निर्देश, दीपावली तक उद्यमियों को हस्तांरित किये जाएं ए और बी ब्लॉक
125 करोड़ की लागत से बन रहा है फ्लैटेड फैक्ट्री इंडस्ट्री कॉम्पलैक्स, विभिन्न उद्योग होंगे स्थापित
आगरा। प्रदेश के उद्योग को तरक्की की नवीन राह दिखाने के उद्देश्य से फाउंड्री नगर क्षेत्र में आरंभ होने जा रहे प्रदेश के पहले फ्लैटेड फैक्ट्री इंडस्ट्री कॉम्पलेक्स निर्माण में गति लाने के लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की विकास की मंशा दिखनी चाहिए। उन्होंने जल्द से जल्द ए और बी ब्लॉक उद्यमियों को हस्तांतरित करने के भी निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग (दर्जा राज्यमंत्री) ने अपने कार्यालय पर लखनऊ से आये मुख्य अभियंता प्रभात वापजेयी संग बैठक की। उनके साथ अधिशाषी अभियंता वाईपी सिंह, अधिशाषी अभियंता इलैक्ट्रिकल यूवी सिंह एवं अधिनस्थ मौजूद रहे।
बैठक में उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि फ्लैटेड फैक्ट्री इंस्डस्ट्री कॉम्पलेक्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के ध्येय को पंख लगेंगे। सरकार की मंशा और संकल्प देश में औद्योगिक क्रांति लाना है। इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए अति शीघ्र फ्लैटेड फैक्ट्री में उद्यमियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्हाेंगे निर्देशित किया कि ए और बी ब्लॉक को जल्द से जल्द उद्यमियों को हस्तांरित किया जाए, ताकि दीपावली तक दोनों ब्लॉक में उद्योग आरंभ हो सकें। वहीं उद्यमियों के रुझान को देखते हुए सी और डी ब्लॉक के आवंटन आरंभ कर दिये जाएं।
बैठक में उपस्थित टोरंट पावर के सहायक प्रबंधक विवेक शर्मा, नवीन स्थापना प्रबंधक विमर्श एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉम्पलेक्स में उद्यमियों को बिजली संबंधित किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पांच मेगावाट 33/11 सबस्टेशन की स्थापना हो। बैठक में प्रोजेक्ट के लेआउट को लेकर भी चर्चा की गयी।
राकेश गर्ग ने बताया कि 125 करोड़ की लागत से फाउंड्री नगर क्षेत्र में प्रदेश का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री इंडस्ट्री कॉम्पलेक्स पूर्ण आकार ले रहा है। कॉम्पलैक्स में प्रदूषण रहित रेडिमेड गारमेंट, जूता, ब्रश, कालीन दरी, फूड प्रोसेसिंग आदि दर्जनों उद्योग स्थापित होंगे और आगरा को न सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे देश में औद्योगिक पहचान देंगे। बैठक में मंथन किया गया कि प्रोजेक्ट से जुड़ रहे उद्यमियों को पूर्ण सुविधायुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में फ्लैटेड फैक्ट्री इंडस्ट्री कॉम्पलेक्स के वास्तुविद् अजीत फौजदार, लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, मार्केटिंग देख रहे राजेश एवं कुशल आदि उपस्थित रहे।