उत्तर प्रदेश

केंद्रीय कारागार और जिला जेल का आज ज़िला जज और जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

जिला जज, जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस आयुक्त ने किया

आगरा। आज केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का आज ज़िला जज विवेक संगल जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी एवं अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी सीजीएम सुधा यादव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में निरुद्ध बंदियों से उनको दिए जा रहे भोजन तथा चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली, जेल अधिकारियों को बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बैरक, बच्चों के स्कूल, अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की।

उन्होंने पाकशाला की जांच कर बंदियों के दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा भोजन बनाते समय साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए। बंदियों ने बताया कि जेल में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।जेल की सभी व्यवस्था ठीक पाई गई। जेल मैन्युअल के आधार पर सभी सुविधाए देने के निर्देश दिए गए तथा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, गंभीर बीमार बंदियों की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया, जिससे उनका समुचित इलाज हो सके। जिला जज ने जेल में बंदियों हेतु ऐसे बंदी जिनके मामलों में अपील होनी है उनके प्रपत्र तैयार कराने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।