आगरा | मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज लोगों को रमज़ान के इस ख़ास महीना में ज़ोर देकर कहा कि अपने आपको अब तो ‘कम्फर्ट ज़ोन’ से बाहर निकालें। ग्यारह महीने हम सब एक रूटीन वाली ज़िंदगी जीते हैं। अब अल्लाह की तरफ़ से इस ख़ास महीने में जो बरकतें रखी हैं वो उसी को मिलेंगी जो ख़ुद को ‘कम्फर्ट ज़ोन’ से बाहर निकालेगा। असल में ये ख़ास महीना हमारी ट्रेनिंग के लिए है। इस ट्रेनिंग में ख़ुद को लगाएं ताकि आने वाले ग्यारह महीनों में हम इस तरह ज़िंदगी ‘गुज़ारें’ जैसी अल्लाह चाहते हैं। अब तक हम सबकी ज़िंदगी में बहुत से रमज़ान आए लेकिन हम में कोई बदलाव नहीं आया। क्योंकि हमने इस ट्रेनिंग वाले महीने को भी रूटीन समझ कर गुज़ार दिया। ना हमको अल्लाह की बरकतें मिलीं, ना हम में कुछ बदलाव आया। इसलिए अब अल्लाह ने इस ज़िंदगी में फिर एक ‘मौक़ा’ दिया है। अक़्लमंदी इसी में है कि इस बार हम इससे पूरी तरह फ़ायदा उठाएं। अगर किसी को ये यक़ीन हो कि वो आने वाले साल भी ‘ज़िंदा’ रहेगा, तो वो ‘कम्फर्ट ज़ोन’ में रह सकता है। फ़ैसला हमें ख़ुद करना है। अल्लाह की तरफ़ से तो पैग़ाम आ चुका। अब जो कोई भी अमल करेगा वो कामयाब है। इसलिए इस रमज़ान को अपनी ज़िंदगी का आख़िरी रमज़ान समझ कर जो भी हम कर सकते हों कर लें और इसकी बरकतें हासिल कर लें। ताकि हम भी कामयाब लोगों की लिस्ट में शामिल हो सकें और हमें अपनी परमानेंट जगह, जन्नत-उल-फ़िरदौस में, आसानी से ‘दाख़िला’ मिल जाए। अल्लाह हम सबको अपने फ़ज़ल से इस रमज़ान की क़द्र करने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।
कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकल कर इस रमज़ान की बरकतें हासिल करें : मुहम्मद इक़बाल
March 15, 20240
Related Articles
July 31, 20230
श्री रुद्रमहाभिषेक महानुष्ठान महोत्सव का पोस्टर विमोचन लखनऊ में
श्री रूद्र महाभिषेक महोत्सव कालसर्प व पितृदोष पूजा महानुष्ठान का आयोजन
आगरा। परम पवित्र श्रावण (अधिक ) मास के पावन उपलक्ष्य में आरोही समाजिक एवम सांस्कृतिक संस्था द्वारा धर्म नगरी आगरा में श्री रूद
Read More
January 13, 20240
18 जनवरी का होगा गरीब नवाज़ का कुल शरीफ
बरेली।विश्व विख्यात दरगाह ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ का कुल शरीफ अजमेर शरीफ मे 18 जनवरी बरोज़ जुमेरात को होगा। गरीब नवाज़ का कुल शरीफ 6 रजब को होता है। इसी दिन दरगाह आला हज़रत समेत
Read More
October 19, 20240
स्कूली बच्चों की प्रिय ताज सुरक्षा पुलिस के साथ स्कूली बच्चे आनंदित होकर ताजमहल देखने के लिए जाते हुए
आगरा। सेवा सुरक्षा एवं संवेदना की भावना के साथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम अपनी फ्रेंडली वर्किंग के लिए जानी जाती है।
आज मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
Read More