आगरा | मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज लोगों को रमज़ान के इस ख़ास महीना में ज़ोर देकर कहा कि अपने आपको अब तो ‘कम्फर्ट ज़ोन’ से बाहर निकालें। ग्यारह महीने हम सब एक रूटीन वाली ज़िंदगी जीते हैं। अब अल्लाह की तरफ़ से इस ख़ास महीने में जो बरकतें रखी हैं वो उसी को मिलेंगी जो ख़ुद को ‘कम्फर्ट ज़ोन’ से बाहर निकालेगा। असल में ये ख़ास महीना हमारी ट्रेनिंग के लिए है। इस ट्रेनिंग में ख़ुद को लगाएं ताकि आने वाले ग्यारह महीनों में हम इस तरह ज़िंदगी ‘गुज़ारें’ जैसी अल्लाह चाहते हैं। अब तक हम सबकी ज़िंदगी में बहुत से रमज़ान आए लेकिन हम में कोई बदलाव नहीं आया। क्योंकि हमने इस ट्रेनिंग वाले महीने को भी रूटीन समझ कर गुज़ार दिया। ना हमको अल्लाह की बरकतें मिलीं, ना हम में कुछ बदलाव आया। इसलिए अब अल्लाह ने इस ज़िंदगी में फिर एक ‘मौक़ा’ दिया है। अक़्लमंदी इसी में है कि इस बार हम इससे पूरी तरह फ़ायदा उठाएं। अगर किसी को ये यक़ीन हो कि वो आने वाले साल भी ‘ज़िंदा’ रहेगा, तो वो ‘कम्फर्ट ज़ोन’ में रह सकता है। फ़ैसला हमें ख़ुद करना है। अल्लाह की तरफ़ से तो पैग़ाम आ चुका। अब जो कोई भी अमल करेगा वो कामयाब है। इसलिए इस रमज़ान को अपनी ज़िंदगी का आख़िरी रमज़ान समझ कर जो भी हम कर सकते हों कर लें और इसकी बरकतें हासिल कर लें। ताकि हम भी कामयाब लोगों की लिस्ट में शामिल हो सकें और हमें अपनी परमानेंट जगह, जन्नत-उल-फ़िरदौस में, आसानी से ‘दाख़िला’ मिल जाए। अल्लाह हम सबको अपने फ़ज़ल से इस रमज़ान की क़द्र करने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।
कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकल कर इस रमज़ान की बरकतें हासिल करें : मुहम्मद इक़बाल
March 15, 20240
Related Articles
October 1, 20240
रथ पर सवार सिया को ब्याहने चले प्रभु श्रीराम धूमधाम से निकाली गई ताजगंज की प्राचीन श्रीराम बारात
आगरा। रथ पर सवार प्रभु राम के दर्शन कर भक्त अभिभूत हो रहे। जय श्री राम के उदघोष से रामबारात मार्ग गुंजायमान हो रहा। अपने आराध्य प्रभु राम की झलक देखने को भक्त आतुर दिखे। सभी रथों के आगे चल रह
Read More
November 28, 20240
आगरा में चिकित्सा का नया युग – एस एन मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ जटिल Aortobifemoral Bypass ऑपरेशन
डॉ. सुशील सिंघल और उनकी टीम ने रचा इतिहास – मरीज के जीवन को दी नई रोशनी!
आगरा । एस एन मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए एक ऐसा जटिल ऑपरेशन किया है
Read More
August 28, 20230
धीर,वीर, गंभीर थी गौरिहार साहित्य और संस्कृति के प्रति थे समर्पण भाव:
प्रथम पुण्य तिथि पर काव्य संग्रह सप्तपर्णी का विमोचन
आगरा । स्वाधीनता सेनानी, साहित्य सेवी और कवयित्री रानी सरोज गौरिहार ने समाज, साहित्य और कला अत्यधिक प्रोत्साहन दिया, जिसके लिए वे हमेशा याद क
Read More