राजनीति

इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही हफ़्ता वसूली गैंग जेल जाएगा- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ. एलेक्टोरल बॉण्ड इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं और पूंजीपतियों का जाँच के बाद जेल भेजा जाना तय है। उनके अवैध पैसे को किसानी और शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। ये बातें अल्पस्यंखक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 137 वीं कड़ी में कहीं।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी और अमित शाह को सोहरबुद्दीन शेख फ़र्ज़ी मुठभेड़ कांड में भूमिका पर सफेद और काली दाढ़ी को संगठित वसूली गैंग चलाने का दोषी बताया था। एलेक्टोरल बॉन्ड मामले में फिर से साबित हो गया है कि इन दोनों का वसूली का धंधा अभी भी चल रहा है। इस हफ़्ता वसूली गैंग को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन बुरी तरह हरा कर देश को इनके चंगुल से आज़ाद करेगा।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि राहुल गाँधी ने एलेक्टोरल बॉण्ड को 2018 से ही देश का सबसे बड़ा घोटला बता रहे थे जिसपर सुप्रीम कोर्ट में मुहर लग गयी है। आज देश को राहुल गाँधी ही भाजपा की लूट से निजात दिला सकते हैं। लोकसभा चुनाव में पूरा इंडिया गठबंधन मजबूती से सविधान की रक्षा के लिए जनता के बीच जायेगा।