आगरा।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट द्वारा बनारस में पुलिसकर्मी द्वारा की गई शिक्षक की निर्मम हत्या के विरोध में मूल्यांकन केंद्र आर .बी .एस .इंटर कॉलेज आगरा , एन सी वेदिक इंटर कॉलेज आगरा एवं राजकीय इंटर कॉलेज आगरा पर शोक सभाएं आयोजित की गईं तथा शोक सभा के उपरांत आज मुल्यांकन को स्थगित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट ने मृतक शिक्षक धर्मेन्द्र जी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की घोर निन्दा की। डॉ. भोज कुमार शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष )ने शासन से मांग की है कि हत्यारे को शासन माननीय न्यायालय से ऐसी सजा दिलाये जो कि एक नजीर बने, साथ ही शासन उनके परिवार के भरण – पोषण हेतु न्यूनतम दो करोड़ रूपये मुआवजे के रूप में दे। मृतक शिक्षक के परिवार के दो परिजनों को तुरंत नौकरी दी जाए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सरकार से इन मांगों को शीघ्र ही पूरा करने की अपेक्षा करता है।
शोक सभा में आर .बी. एस. इंटर कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य विवेक वीर सिंह, दीपक सिंह, ओमवीर सिंह सोलंकी, जितेन्द्र सिंह सेंगर, मुकेश शर्मा ,आर्यमित्र आदि उपस्थित रहे।