संवाद- मो कामरान अहमद
गंजडुंडवारा /कासगंज। जनपद कासगंज की कोतवाली गंजडुंडवारा में एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह व सीओ विजय कुमार राणा की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिकों के बीच आगामी त्यौहार होली , ईद , नवरात्रि एवं लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न की गई जिसका संचालन इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने किया
पीस कमेटी मीटिंग के दौरान नगर के गणमान्य लोगों ने त्यौहारों के बारे में अवगत कराया नगर की जन समस्याओं को लेकर अपने अपने सुझाव प्रकट किए सभासद गौरव गुप्ता ने कहा हमारे मुस्लिम भाई होली में शामिल होते है हम लोग भी ईद पर सैमई साथ में खाते है होली का जुलूस में हमारे जिम्मेदार लोग साथ रहे जो शरारती बच्चे है उन पर निगाह रखे वैसे तो हमारे मुस्लिम भाई जुलूस दौरान आवागवन नही करते है ईद भी हमारी है रंगो का पर्व भी हमारा है पर्व और मिठास को करवा नही होने देंगे । वसीम प्रधान ने कहा होली का पर्व भाई चारे का पर्व है मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं होली वाले दिन अपने घरों में रहे जिसकी होली खेलना वो खेले ।सभासद रामकुमार ने कहा त्यौहारों का माहौल है स्टेट बैंक रोड पर भारी वाहनों के आवागवन से जाम लगा रहता है लोगो को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । एसडीएम ब सीओ ने लोगो को सुझाव को सुनकर एडीएम कुलदीप सिंह ने कहा त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन की ओर से आप लोगो बिजली , पानी, सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा नई उम्र के लड़के शराब पीकर तेज बाइक न चलाए जिससे दुर्घटना होने पर त्योहार का मजा खराब न करे शराब का सेवन घर पर करे शराब पीकर बहार न निकले जिससे किसी तरह का कोई उन्यद पैदा न हो त्योहार को मिल झूल का मनाए होली के जुलूस के मार्गो के स्थित मस्जिदों दीवारों को पन्नी से ढक दे । सीओ विजय राणा ने कहा शराब पीकर तेज मोटर साइकिल न चलाए अब किसी की एक्सीडेंट से मृत्यु नहीं होनी चाहिए परिवार के प्रभावित हो जाते है त्योहार खराब हो जाता है जितनी जिम्मेदारी प्रशासन की ही उतनी ही आप लोगो की है किसी धार्मिक स्थल पर कलर न डाले अगर कोई भी आपसी उन्याद हो तुरंत पुलिस को सूचित करे माहौल खराब न होने दे आराजक तत्यो पर नजर रखे होली , ईद आपसे भाई चारे से हर्ष उल्लास से मनाए।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा पुलिस का सहयोग करे ।
इस मौके पर पालिका चैयरमैन प्रतिनिधि अजहर हुसैन , शाहिद पापुलर , कृष्ण कुमार , ऋषिपाल सिंह चौहान , वसीम प्रधान , अमित महाजन , भारत गुप्ता , रामकुमार , गौरव गुप्ता , सभासद आले इमरान , प्रधान पति आजम मंसूरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।