उत्तर प्रदेश

आगामी त्योहारों के मद्देनजर सोरो कोतवाली में शांतिसमिति की मीटिंग संपन्न हुई

संवाद।  मो कामरान अहमद

सोरों /कासगंज।पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी नगर एवं उपजिला मजिस्ट्रेट सदर कासगंज द्वारा थाना सोरों पर आगामी त्योहार- होली, रमजान, ईद एवं नवरात्रि के दृष्टिगत शान्ति समिति के सदस्यों एवं संभ्रान्त व्यक्तियों की गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान त्योहारों के परिपेक्ष में सभी लोगों से उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सदस्यों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से उनके विचार जाने गये गोष्ठी के दौरान उपस्थित अधिकारीगण द्वारा सदस्यों से भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्ति के साथ त्योहार मनाये जाने की अपील की गयी । साथ ही निर्देशित किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार चुनाव संहिता का भी पालन किया जाये सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, झूठी एवं भ्रामक पोस्ट ना की जाये । इससे सचेत रहने के लिए बताया गया ।