उत्तर प्रदेश

बिना टिकट यात्रा करा रहा परिचालक बर्खास्त : एफआई आर दर्ज

संवाद -विनोद मिश्रा
बांदा। रोडवेज बस में बिना टिकट यात्रा कराने में एक संविदा परिचालक की सेवाएं समाप्त कर दी गई। बस में 18 सवारियां बैठी थीं।जब अधिकारियों ने चेकिंग की तो किसी भी सवारी के पास टिकट नहीं मिला।इसके बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कंडक्टर की संविदा समाप्त करने के आदेश दे दिए।इसी के साथ कंडक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
एआरएम ने बताया कि यात्रियों ने किराया कंडक्टर को दे दिया था, लेकिन उसने टिकट नहीं बनाया पैसे ले लिए गए थे। कुछ यात्रियों को फर्जी टिकट दिया गया था। अचानक चेकिंग के दौरान रंगेहाथों पकड़ लिया गया।
एआरएम कमल किशोर आर्य के मुताबिक, जिले में कई दिनों से कंडक्टरों की शिकायतें मिल रही थीं। कई रूट पर विभाग को इनकम भी नहीं आ रही थी। राजपुर जा रही बस को पहाड़ी से आगे प्रसिद्धपुर के पास रोका और चेकिंग की,तो मामला पकड़ में आया।