राजस्थान

विश्व गौरेया दिवस पर 550 स्कूल के बच्चों को घोंसला बाटा गया

संवाद। मो नजीर क़ादरी

गौरेया चिड़िया के संरक्षण के लिए घोंसलों का वितरण

अजमेर । विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष में आयोजित पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला के अंतर्गत वार्ड 3 में पार्षद प्रतिभा अरविंद पाराशर द्वारा प्रकृति एवं सामाजिक चेतना जागरण हेतु विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पर्यावरण जागरण की रैली निकालते हुए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन सिनेवर्ल्ड में 11:00 बजे लगभग 10 विद्यालय के बच्चे पहुंचें वहां उन्हें प्रकृति एवं सामाजिक चेतना जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल की दुनिया से बाहर निकल कर प्रकृति से जुड़ाव हो जो हमने हमारे बचपन में प्रकृति को महसूस किया देखा वही हम आने वाली पीढ़ी को दे सके एवं प्रकृति को सुरक्षित रखे इससे संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए साथ ही आने वाले सभी बच्चों को चिड़ियाघर बाटे गए लगभग साडे 550 बच्चों को वितरित किए जिन्हें वह अपने घर पर लगाकर प्रकृति के प्रति जुड़ाव रख सके और यह कर्म लगातार चलता रहेगा जिसमें सभी मंदिरों सरकारी कार्यालयो बगीचों में यह चिड़ियाघर लगाए जाएंगे प्रकृति की ओर रूझान बढ़ाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया मैं आने वाली पीढ़ी को भी प्रकृति के नजारे मिल पाए लगभग 1000 चिड़ियाघर बांटे जाएंगे इस मुहिम के तहत कार्यक्रम रखा गया