उत्तर प्रदेशराजनीति

मतदाता जागरूकता अभियान में दिलाई शपथ निर्भीक होकर करें मतदान

88 आगरा दक्षिण विधानसभा में स्वीप के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान अपर नगर मजिस्ट्रेट अभय सिंह ने दिलाई शपथ, कहा निर्भीक होकर करें मतदान

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान हेतु किया गया प्रेरित।

आगरा।  88-आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) ने समस्त जन समुदाय से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करते हुए आगामी सात मई को मतदान दिवस पर, अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि, आप सभी निर्भीक और जागरूक होकर मतदान करें। अपने मत का सही उपयोग करें, एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने नये मतदाताओं के बारे में बताया कि वह अपने मत का प्रयोग करने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं।

जबकि युवा ही देश का भविष्य हैं। इसलिए सभी को आगे आकर इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। कार्यक्रम में सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) ने इस अवसर पर कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है। मतदान करना हमारा नैतिक अधिकार और हमारा कर्तव्य है। राष्ट्र हित में, देश हित में मतदान करना चाहिये तथा युवा पीढ़ी को अपने मत का अधिकाधिक प्रयोग कर इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।

इस अवसर पर होटल एण्ड ऐसोशिएशन के  राकेश चौहान, नन्दू गुप्ता एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।