जीवन शैली

आज विश्व गौरैया दिवस है.

आगरा में गर्मी बहुत पड़ रही है.
ऐसे में श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी ने पशु,पक्षियों की सेवा करने का संकल्प लिया.सकोरे और दाना बांटे

आगरा। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने दिलाया संकल्प

पशु और पक्षी बोल नहीं सकते लेकिन उनको भी हमारी तरह भूख,प्यास लगती है।मूक प्राणियों की सेवा करना हमारा दायित्व है।यह पुण्य का काम है।केडीएस बघेल महाविद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने यह बात कही
मुख्य अतिथि केडीएस बघेल महाविद्यालय निदेशक डॉ बृजेश बघेल ने कहा कि बेजुबान की रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है।पशु,पक्षी बोल नहीं सकते इसलिए मानव का यह कर्तव्य है कि उनकी रक्षा करे। मूक प्राणियों की सेवा करने की प्रेरणा बच्चों को देते हैं।
सकोरे एवं दाने के पैकेट वितरित किए गए। सभी ने मिलकर मूक प्राणाियों की सेवा करने का संकल्प लिया।डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि मूक प्राणियों की सेवा से कष्ट दूर हो जाते हैं।जीवन में पुण्य बढ़ने से सारे संकट दूर होने लगते हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी विकास भारद्वाज, वरुण सिकरवार,डॉ सतीश यादव,राकेश बघेल ने विश्व गौरैया दिवस पर इन छोटे पक्षियों की रक्षा करने और उनके घरों के संरक्षण करने का संकल्प लिया इस मौके पर प्रमुख रूप से नकुल सारस्वत,सोम शर्मा,दीपक सारस्वत, आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे