उत्तर प्रदेशराजनीति

मुख्तार अंसारी की गुहार  साहब मेरा दम निकल जाएगा स्लो पॉइजन दिया गया है


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। माफिया मुख्तार अंसारी नें आरोप लगाया है की उसे स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है,मेरा दम निकल जायेगा। बांदा जेल में बंद मुख्तार की एंबुलेंस मामले में पेशी थी। खराब तबियत के चलते वह पेश नहीं हुआ। मुख्तार की तरफ से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया कि खाने में उसे धीमा जहर दे दिया गया है।इससे उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई है।


आपको बता दें की बाराबंकी में गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पेशी थी। उसके वकील ने कोर्ट में मुख्तार की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें लिखा था कि साहब 19 मार्च की रात मुझे खाने में विषाक्त पदार्थ दिया गया है।जिसकी वजह से मेरी तबियत खराब हो गई है। ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा। इससे पहले मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक था।

कृपया मेरा सही से डाक्टरों की टीम बनाकर इलाज करवा दें। 40 दिन पहले भी मुझे विषाक्त प्रदार्थ मिलाकर दिया गया था।
बांदा जेल से वर्चुअल पेशी के दौरान डिप्टी जेलर महेंद्र सिंह हाजिर हुए। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मुख्तार अंसारी बीमार है। जिसकी सुनवाई में पेश होने में असमर्थ है। कोर्ट ने 29 मार्च की तारीख लगा दी। मुख्तार ने मांग की है कि इलाज के लिए समुचित व्यवस्था एवं मेडिकल बोर्ड बनाकर जांच करवाई जाए।