संवाद/ तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने ज्ञानदेवी हत्याकांड में एक अभियुक्ता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर आज बुधवार को जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरहेपुर में जमीन पेड़ के विवाद को लेकर 18 मार्च 2024 को,गांव की निवासिनी ज्ञान देवी पत्नी स्वर्गीय श्रीराम के घर में घुसकर पेट्रोल से जलाकर ज्ञान देवी की हत्या , गांव भहरेपुर निवासी कैलाश पुत्र राजाराम व राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजेपुर रठौरी निवासी सुनील कुमार व उसके भाई सोनू तथा एक अभियुक्ता द्वारा किए जाने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।
इधर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने ज्ञान देवी हत्याकांड में फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह अपने दलबल के साथ आज करीब 9ः00 के बाद फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में मंदिर के समीप से, दविश देकर, ज्ञान देवी हत्याकांड के नामजद हत्यारोपियों में सुनील कुमार व उसके भाई सोनू व एक अभियुक्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक हर श्याम सिंह ने बताया कि ज्ञान देवी हत्याकांड के फरारअभियुक्त कैलाश को गिरफ्तार किए जाने के लिए पुलिस ने दबिशें देने शुरू कर दी है।