उत्तर प्रदेश

वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है शपथ पत्र एवं प्रिण्ट आउट को नोटराइजेशन के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष कर सकते है दाखिल

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024-ऑनलाइन नामांकन हेतु वेबसाइट उपलब्ध

ऐसे अभ्यर्थी, जो ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते है, वे ऑनलाइन पद्धति लिंक के माध्यम से नामांकन पत्र की प्रविष्टि कर, प्रारूप-1 में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर कर सकते है नामांकन दाखिल

आगरा। अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करने हेतु अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऑनलाइन नामांकन हेतु https://suvidha.eci.gov.in/login उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थी, जो ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते है, वे उपरोक्त लिंक के माध्यम से नामांकन पत्र की प्रविष्टि कर सकते है एवं उसका प्रिण्ट निकालकर प्रारूप-1 में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल कर सकते है। इसी प्रकार शपथ पत्र भी उपरोक्त लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है एवं प्रिण्ट आउट को नोटराइजेशन के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल कर सकते है।

ऑनलाईन पद्धति से नामांकन भरने के उपरान्त जमानत धनराशि को भी ऑनलाइन जमा करने का प्रावधान किया गया है। इस हेतु नामांकन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट करने के पश्चात जमानत धनराशि जमा करने हेतु विकल्प “Pay“ लिंक दर्शित होंगा, जिस पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन पेमेन्ट किया जा सकता है। अभ्यर्थी उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अर्न्तगत नकद रूप से ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमानत धनाशि जमा कर सकते है।


अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस संबंध में सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर उपरोक्त पद्धति को संज्ञान में लाते हुए इस प्रकिया का प्रचार-प्रसार कराने का कष्ट करें।