देश विदेश

सफाली ने बनाया बिहार दिवस


पटना। बिहार दिवस के उपलक्ष में सफाली युवा क्लब परिसर सराय में बिहार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति जेपीयू छपरा प्रो डॉ फारूक अली ने करते हुए कहा कि जो बिहार आज सोचता है देश और दुनिया कल सोचती है। उन्होंने कहा कि बिहार भारत का दिल है और दिल धड़कता है तो पूरे जिस्म में खून दौड़ता है बिहार का जो गौरव रहा है उस गौरव को बनाए रखने की लोगों से अपील की है।

वही मुख्य अतिथि डॉ शहीद राजा जमाल विभागाध्यक्ष पी जी उर्दू विभाग मुंगेर ने बिहार गीत के रचयिता जिसे बिहार प्रार्थना के रूप में स्कूल में गया जाता है मुजफ्फरपुर उर्दू मिडिल स्कूल के शिक्षक मो रजा चिश्ती की सराहना की उन्होंने निर्णायक की भूमिका भी निभाई । कार्यक्रम गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना कुमारी, द्वितीय स्थान राधिका कुमारी एवं तृतीय स्थान साधना कुमारी ने प्राप्त किया कार्यक्रम में उपस्थित जैनुलाब्दीन, छोटू कुमार चंदन, अंसार एवं दर्जनों बच्चे शामिल थे। बाद में बच्चों के द्वारा रैली भी निकाली गई।