आगरा। आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन का होर्डिंग लगा दिया गया। डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन ने भगवान भोले नाथ मन कामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन से डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन तक वापसी टिकट पर चक्कीपाट, काजीपाड़ा, जगदीशपुरा, मधु नगर व अन्य दलित बस्तियों के बड़े, बुजुर्ग बहन, बेटियों के साथ सिद्धार्थ उच्चतर विद्यापीठ के 220 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सफर कराया। डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन पर उतर कर सभी ने हाथ जोड़कर नमन किया।
अध्यक्ष आशीष प्रिंस ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था, शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो, बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलकर दलित समाज ने यह कर के दिखाया है। 14 अप्रैल बाबा साहब की जन्म जयंती तक दलित समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में संगठन अपने ख़र्चे पर यात्रा कराएगी।
संयोजक एसबी दिनकर का कहना है कि 2 बर्षों तक कड़ाके की धूप में धरने किए, प्रदर्शन किए। समाज का कोई नेता नहीं आया। संगठन के पदाधिकारियों को पूरी रात थाने में भूखे पेट बितानी पडी, और आज स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन हो गया तो सभी नेता राजनीति के लिए फोटो शूट कराते हुए श्रेय लेने का खेल, खेल रहे हैं। बाबा साहब के नाम पर वोट की राजनीति कर रहे हैं। समाज उनकी इस चाल को समझ चुका है। इसका जवाब समाज ही देगा।
आशीष प्रिंस, एसबी दिनकर, सुधीर मानव, शारदा देवी, सोनिया कर्दम, राजेन्द्र टाईटलर, राहुल वरुण, रीतेश सोनकर, विवेक बौद्ध, गौरव मौर्य, मुकेश वरुण, योगेश कुमार, सनी कुमार, संजय सिंह, मोना कुमारी, तन्तु कुमारी, वंशिका कुमारी, जय वीर, जैकी कुमार, आदि मौजूद रहे।