संवाद।मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
अजमेर। रामनगर स्थित ब्लोसम सैकेण्डरी स्कूल में शनिवार को फाल्गुन उत्सव बडे ही उत्साह के साथ धूम धाम से मनाया गया। विद्यार्थीयों द्वारा अनेक रंगारंग क्रार्यक्रय प्रस्तुत किये गए इस अवसर पर राधा कृष्ण की सुन्दर मनमोहक झांकी सजाई गई। सभी अध्यापको एवं विद्यार्थीयों द्वारा फूलो की होली खेली गई। इस अवसर पर विद्यार्थीयों द्वारा भाषण कविता पाठ पहेलियां गायन प्रश्नोतरी नृत्य चित्रकला प्रतियोगिता में बढ चढकर भाग लिया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधक राजेश कश्यप ने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए बताया की फूलो की होली को महत्व दिया जाना चाहिए रसायन मिले रंगो का कम से कम उपयोग किया जाना चाहिए जिससे पर्यावरण भी शुद्ध रहे एवं पानी भी व्यर्थ न बहे। शाला प्रबंधक ने सभी विद्यार्थियों ओर अध्यापको होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी का धन्यवाद किया।