राजस्थान

शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर शहीद दिवस का आयोजन

संवाद।मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अजमेर । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर शहीद दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीन छात्र कल्याण प्रो. सुभाष चंद्र ने बताया कि स्वाधीन भारत की नीव अमर क्रांतिकारियों के बलिदान से रखी गई है। युवा होते हुए देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने का भाव होने के कारण भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत है ।आज के युवाओं को भारत के विकास एवं विश्व गुरु बनाने के लिए अपने समय का सही उपयोग करते हुए और राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत का अपने जीवन में पालन करते हुए अपने समस्त कार्यों को करना चाहिए।
इस दौरान दो मिनिट का मोंन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे l