संवाद। मो कामरान अहमद
गंजडुंडवारा / कासगंज ।नगर पालिका गंजडुंडवारा में 15 लाख की लागत से बनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर लाइब्रेरी बनी है लाइब्रेरी में सुविधाओ की कमी होती जा रही है जिसको लेकर सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी ने लाइब्रेरी में हो रही सुविधाओ की कमी पर आवाज उठाई है उन्होंने कहा लाइब्रेरी अब बदहाली का शिकार है जब से यह लाइब्रेरी बनी है तब से इस लाइब्रेरी में सुविधाओ की कमी होती जा रही है उन्होंने कहा यहां पर तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया इस लाइब्रेरी में कई प्रकार की असुविधाएं है उन्होंने बताया पहले इंटरनेट की सुविधा थी अब नही है लाइब्रेरी का इनवर्टर काम नही करता है लाइब्रेरी में प्रयाप्त संख्या में पंखे नही है लाइब्रेरी में पहले 4 कंप्यूटर थे अब एक है वो भी नही चलता है पहले लाइब्रेरी रविवार को खुलती थी अब बंद रहती है नगर पालिका की जब भी कोई बैठक या कार्यक्रम होता है तो लाइब्रेरी बंद कर दी जाती है और उसका फर्नीचर और कुर्सियां नीचे लाई जाती है जिनको पालिका कर्मी वापस ऊपर नही पहुंचाते है छात्रों को खुद ही उठाकर फिर ऊपरी मंजिल पर ले जाना पड़ता है इन सभी समस्याओं को लेकर अब्दुल हफीज गांधी ने पालिका प्रशासन से इन सभी सुविधाओ की कमी को दूर करने के लिए मांग की है