नागपुर ।लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक सभा को संबोधित किया।इस दौरान गडकरी ने परिवारवाद पर अपनी राय जाहिर की, उन्होंने कहा कि मेरा कोई भी बेटा राजनीति में नहीं है. मैंने अपने बेटों से कहा कि अगर वे राजनीति में आना चाहते हैं तो पहले दीवारों पर पोस्टर चिपकाएं और जमीनी स्तर पर काम करें. मेरी राजनीतिक विरासत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हक है
देश में आपातकाल लागू होने के कारण मैं राजनीति में आया।