उत्तर प्रदेश

गंजडुंडवारा में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार

संवाद।  मो कामरान अहमद

होलिका दहन कर निकाला गया होली का जुलूस

एसडीएम पटियाली एवं सीओ की मौजूदगी में निकाला गया जुलूस

गंजडुंडवारा /कासगंज।जनपद कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा में होली का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ एक दूसरे को आपसी भाई चारे के साथ गुलाल लगाकर गले मिलकर मनाया गया । मुस्लिम भाइयों ने होली की मुबारकबाद एक दूसरे को गले मिलकर दी ।नगर में निर्धारित स्थानों पर होलिका दहन की गई । सुबह से ही होली पर्व को लेकर लोगो में उत्साह देखा गया होलिका दहन के बाद हर साल की तरह इस साल भी होली कमेटी के नेतत्व में नगर में होली का जुलूस निकला गया जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए होली का जुलूस झाकियों के साथ साथ बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ निकला गया लोग डी जे पर थिरकते नजर आए होली का जुलूस बाग पंचायती से शुरू होकर हनुमान गढ़ी, सुदामा पूरी रोड , टीन बाजार , राजाराम चौराहा , मो धनपाल , घासी मोहल्ला , चौक सट्टी बाजार, बानमंडी तिराहा , थाना रोड होता हुआ वापस बाग पंचायती पर समाप्त किया गया ।


एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह एवं सीओ विजय कुमार राणा की मौजूदगी में शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा । पालिका की ओर से भी सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रही नगर के मार्गो को चूना डालकर सजाया गया ।