जीवन शैली

होली पर पुरानी बातों को भूल कर मन का मैल साफ करो। कामरान अहमद

आगरा। होली के पावन पर्व पर देश वासियों को मुबारकबाद देते हुए समाजसेवी कामरान अहमद ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार कहा जाता है और इस पावन पर्व पर पुरानी बातों को भूलाकर मन का मैल साफ कर  एक दूसरे को प्यार से रंग लगाए। अपने संदेश में कामरान ने कि  होली प्यार और रंग का त्यौहार है और यह त्यौहार आपसी भाईचारे का है यह त्यौहार मिलजुलकर मनाने का है यह त्यौहार खुशियों बांटने का है यह त्यौहार एक दूसरे के मन के मैल को साफ करने का है होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है कामरान अहमद आगरा ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि होली के दिन हुडदंग ना फैलाएं।