राजनीति

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए मण्डी से कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया

नई दिल्ली। बॉलीवुड  अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दे दिया है। फिल्मों में अपने एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाने के बाद कंगना रनौत अब पॉलिटिक्स में भी अपनी धाक जमाने उतरेंगी।

फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका जैसी कई फिल्मों के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी है । कंगना अब पॉलिटिक्स में अपनी पारी शुरू करने जा रही है।

गौरतलब है कि कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्री में शुमार है जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहती है। वह एक धाकड़ एक्ट्रेस है जिनकी अब राजनीति में एंट्री होने वाली है। इसकी जानकारी मिलते ही फ्रेंड्स काफी खुश हो चुके हैं। खुद कंगना भी अपनी इस नई जर्नी के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रही है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने लिखा मेरे प्यारे भारत और भारत की जनता की अपनी पार्टी बीजेपी को हमेशा मेरा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज भाजपा ने मुझे मेरे जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए में आलाकमान के फैसले का पालन करती हूं। उन्होंने लिखा मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने और सम्मानित होने पर उत्साहित महसूस कर रही हूं।