अन्यउत्तर प्रदेश

श्री कृष्ण बलदाऊ जी का प्राचीन डोले का काजी सैय्यद शाहनियाज़ अली के साथ तमाम रोजेदारों ने किया भव्य स्वागत

फिरोजाबाद। होली के मौके पर शहर में निकाले गए श्री कृष्ण बलदाऊ जी का प्राचीन डोला (झांकी) का मोहल्ला इमामबाड़ा स्थित शाही बड़ा इमामबाड़ा पर शहर काजी सैय्यद शाहनियाज़ अली के साथ तमाम रोजेदारों ने भव्य स्वागत किया। शहर काजी ने गले मिलकर होली की मुबारकबाद पेश की। शहर काजी ने बताया की श्री कृष्ण बलदाऊ जी का प्राचीन डोला (झांकी) कई सालों से परंपरागत रूप से निकाला जाता रहा है, जो मुस्लिम इलाको से होता हुए नगर निगम वाटर बॉक्स पर समापत होता है। मोहल्ला इमामबाड़ा पर पोहुचने पर प्राचीन समय से शहर काजी परिवार द्वारा उक्त डोले का भव्य स्वागत किया जाता है। जोकि सन 1885 से तत्कालीन शहर काजी हकीम हाजी क़ाज़ी सैय्यद अमजद अली वारसी के समय से आज तक जारी है। जिसका उद्देश्य आपसी भाई चारा व सौहार्द अमनो अमान कायम रखना है।

श्री कृष्ण बलदाऊ जी का प्राचीन डोला (झांकी) मोहल्ला इमामबाड़ा पर पुहचने पर शहर काजी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने के साथ ही तमाम रोजेदारों ने सभी झांकी पदाधिकारियों का स्वागत किया, जिसमे नगर निगम के डिप्टी मेयर श्याम सिंह यादव, पंडित मुन्ना लाल शास्त्री, नितेश जैन, पूर्व पार्षद हरी ओम वर्मा प्रमुख हैं। मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पधाधिकारी सभी को पानी की बोतले भी बांट रहे थे। इस दौरान शहर काजी के साथ इमामबाड़ा मस्जिद कमेटी के मेहरोज अख्तर, बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के अध्यक्ष मुसर्रत अली, जावेद अली, असद अली वारसी, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद उमर फारूक, इमरान मुस्तफा, शाहफराज अली, अहमद अली आदि मोजूद थे।