राज्य

लोहिया अस्पताल में दिखने लगा मिलावटी चीजों से होली पर बने पकवान खाने का असर

संवाद।। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मिलावटी खोया से बनी गुझिया खाने का असर दिखने लगा है। यहां होली के बाद मरीजों की संख्या बढ़ी है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रवीन कुमार के अनुसार होली के बाद सबसे ज्यादा रोगी पेट दर्द और दस्त के आ रहे हैं।

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बुधवार को रोगियों की उमड़ी भीड़ की वजह से पर्चा काउंटर पर अफरा-तफरी मची रही। वहां तैनात गार्डों ने भीड़ पर नियंत्रण पाया। डॉक्टर का कहना है कि सबसे ज्यादा मरीज पेट दर्द , दस्त और उल्टी के आ रहे है। जिसकी वजह गलत खानपान हो सकता है। उनका कहना है कि गलत रंग खेलने की वजह से आंख की बीमारी से पीड़ित मरीज भी भारी संख्या में अस्पताल में पहुंच रहे हैं। जिसकी खास वजह है कि केमिकल युक्त रंग से उनकी आंखों को नुकसान पहुंचा है। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को 700 से ऊपर पर्चे बने। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजकुमार गुप्ता से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ तो मिलावटी चीजों के खाने से पेट दर्द और उल्टी के मरीजों की संख्या बड़ी है और कुछ के ऊपर मौसम परिवर्तन का असर है। उनका कहना है कि मौसम परिवर्तन के समय हर व्यक्ति को खान-पान में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए