राजस्थान

सैनिकों के सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ इण्डिया गेट, नई दिल्ली से गेटवे आफ इण्डिया, मुम्बई तक कुल 1500 किलोमीटर मैराथन (दौड़) की शुरूआत

संवाद।मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । अंगदान हेतु आमजन को जागरूक करने, सैनिकों के सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ रेवाड़ी शहर (हरियाणा) के रहने वाले साइक्लिस्ट महेश कुमार द्वारा इण्डिया गेट, नई दिल्ली से गेटवे आफ इण्डिया, मुम्बई तक कुल 1500 किलोमीटर मैराथन (दौड़) की शुरूआत 19 मार्च-2024 से की गयी। इस क्रम में महेश कुमार साइक्लिस्ट का दिनांक 27/03/2024 शlम को अजमेर शहर में आगमन हुआ जहा समूह केन्द्र-दो, केरिपुबल, फाय सागर रोड, अजमेर परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया। आज दिनांक 28/03/2024 को प्राप्तः 0645 बजे समूह केन्द्र-दो के अधिकारी एवं जवानों द्वारा महेश कुमार को पगड़ी/सlफा पहनाकर तालियों के साथ अभिवादन एवं शुभकामनाये देते हुए आगे की यात्रा के लिए हरी झण्डी दिखाकर फलैग ऑफ किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक, विद्याधर, कमाण्डेन्ट, राधाकिशन, उप कमाण्डेन्ट एवं अन्य अधिकारीगण तथा जवान मौजूद रहें।