संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद, गंगा की कटरी में आतंक का पर्याय रहे कलुआ यादव का दाहिना हाथ रहे देवेंद्र फौजी को न्यायालय ने शुक्रवार को फांसी की सजा सुनाई है। न्यायलय ने सात लाख पांच हजार रूपये अर्थदंड वसूलने के भी आदेश दिए हैं।
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव कारव की कटरी में 11 सितंबर 2005 को कलुआ यादव गैंग की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें एक पुलिसकर्मी व एक आम आदमी की मौत हो गई थी और तीन पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल हो गए थे। इस मामले में न्यायलय एंटी डकैती न्यायाधीश कृष्ण कुमार ने आरोपी देवेन्द्र उर्फ फौजी को फांसी की सजा सुनाई। इसके साथ ही सात लाख पांच हजार रुपये अर्थदंड भी वसूले जाने के आदेश दिए हैं। देवेंद्र उर्फ फौजी इस समय बरेली जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बन्द है। उसके ऊपर पुलिस मुठभेड़ के कई मुकदमे दर्ज हैं।