साइकिल चलाएं ,पैदल चले पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती ताज सुरक्षा पुलिस
आगरा। आगरा पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं विश्व ऐतिहासिक धरोहर ताज नगरी की सड़कों पर एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए आगरा पुलिस द्वारा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति नागरिकों को जागरुक करते हुए पैदल चलने एवं साइकिल से चलने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके क्रम में थाना ताज सुरक्षा पुलिस के प्रभारी तिलक राम भाटी एवं उनके सहकर्मियों द्वारा साइकिल चलाकर अपनी ड्यूटी का निष्पादन किया जा रहा है उनकी यह पहल लोगों को बहुत भा रही है ।
प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी ने बताया कि साइकिल चलाकर या पैदल चलकर जहां एक तरफ हम पर्यावरण को सुरक्षित कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हम अच्छे स्वास्थ्य को भी प्राप्त कर रहे हैं तथा आगरा नगरी की सड़कों पर एक सुरक्षित वातावरण नागरिकों के लिए उपलब्ध करा रहे हैं जो सड़क सुरक्षा की दिशा में एक अनूठी पहल है हम सभी कर्मचारियों से आग्रह करते हैं कि वह यथा सम्भव अपने ड्यूटी के निष्पादन में साइकिल का प्रयोग करें और पैदल भी चले जिससे कि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सके और आगरा की सड़कों पर वाहनों का भार कम होने से हम सुरक्षित आवागमन भी कर सकें।हमारी यह पहल सड़क सुरक्षा की दिशा में कारगर साबित होगी।