संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद माह-ए-रमजान दुनिया भर के मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है। इस दौरान लोग दिल, दिमाग और शरीर को पाक साफ रखकर रोजा रखते हैं। जिसमें पूरे दिन वो खाना क्या पानी तक नहीं पीते। पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआ मांगते हैं कि वो उनकी जिंदगी को और भी खूबसूरत और पाक बनाए। माना जाता है कि रमज़ान महीने में खुदा की इबादत का शबाब पूरे साल की तुलना में सबसे ज्यादा मिलता है। रमजान पूरा होते ही सभी के दिलों को जोडने वाला ईद फेस्टिवल आ जाता है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है।
कमालगंज प्रधान अनवर हुसैन उर्फ चन्दा फौजी ने कहां खुशियां नसीब हो, जन्नत करीब हो आप जिसे चाहें वो आपके करीब हो आप पर अल्लाह का करम कुछ इस तरह हो मक्का और मदीना की आपको जियारत नसीब हो
रमजान मुबारक प्रधान अनवर हुसैन मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी खुशियों से भरी रहे आपको यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं