संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद ।रमजान का मुकद्दस महीना धीरे-धीरे बीतता जा रहा है माह-ए रमजान में मुबारकबाद देते हुए समाजसेवी विकास राजपूत का कहना है कि रमजान मुबारक के इस पवित्र महीने में एक अत्यंन्त सुंदर और मनोहारी दृश्य देखने को मिलता है सभी मुसलमान भाई रोजा नमाज और अन्य इबादतों में व्यस्त हो जाते है रमजान अत्यधिक बरकतों वाला महीना है इस महीने की अनेक खूबियां है
(सबसे पहले हम आपको रमजान मुबारक कहते हैं समाजसेवी विकास राजपूत)
समाजसेवी विकास राजपूत ने बताया कि ऐतिफाक का मतलब खुदा की इबादत करना झूठ न बोलना पूरा ध्यान अल्लाह की इबादत में लगाना अल्लाह कई गुना शबाब देता है रोजा रखने वाला नमाज पढ़ने वाला अल्लाह का बंदा होता है बदले में अल्लाह उन्हें बरकत से नवाजता है और उनकी खुशियां दोगुनी हो जाती है, कभी इफ्तार का इंतजार नहीं रहता है, हर दम मन अल्लाह-अल्लाह कहता है,
रमजान एक ऐसा पावन महीना है, खुदा हर किसी की दुआ कबूलता है माह-ए-रमजान में बेजुबान को जब वो जुबान देता है पढ़ने के फिर वो कुरान देता है बक्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है.रमजान