उत्तर प्रदेश

अब्बास अंसारी से पहली बार मिलने कासगंज जेल पहुंचा भाई उमर अंसारी साथ में अब्बास की पत्नी निकहत भी मौजूद थी

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज। मुख्तार अंसारी की मौत की बाद पहली बार मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने जेल में बंद अब्बास अंसारी से मुलाकात की साथ में अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत थी दोनों आज सुबह कासगंज जेल पहुंचे नियमानुसार पर्ची कट वाई और समय लिया।दोपहर 1:30 पर उन्होंने अब्बास से लगभग 30 मिनट तक मुलाकात की इसके बाद वापस चले गए। सूत्रों के अनुसार जेल के अंदर उमर अंसारी एवं निकहत बानो की अब्बास अंसारी से लगभग 30 मिनट तक मुलाक़ात चली इस दौरान अब्बास अंसारी काफी भावुक भी हो गए और फूट फूट कर रोये अब्बास अंसारी से मुलाकात के बारे में उमर अंसारी ने मीडिया को बताया कि पिता की मौत के बाद एक बेटे पर क्या बीतती है वो देखा है हमने हम भी बेटे हैं वो भी बेटे हैं जेल के अंदर हिम्मत से है ठीक हैं खाना खा रहे हैं और रोजा रख रहे हैं नमाज पढ़ रहे हैं दुआ कर रहे हैं।
उमर ने कहा कि पुत्र अपने पिता को कुछ दे नहीं सकता है बस सेवा कर सकता है दुआ कर सकता है और सारी उम्र यही करेगा उन्होंने बताया कि अब्बास अंसारी की जमानत करवाने का प्रयास कर रहे हैं देखो उम्मीद है जल्द जमानत हो जाये उमर अंसारी भी अपने भाई से मिलकर आने के बाद भावुक थे उमर अंसारी से जब कुछ बताने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि सब कुछ कहा जा चुका है ये दस्तूर, ये मौका ये वक़्त नहीं है कुछ कहने का यह सही मौका नहीं है अब्बास की जमानत के प्रयास चल रहे हैं यह कोर्ट में लंबित है।