अन्यउत्तर प्रदेश

डॉ. आंबेडकर पार्क बिजलीघर की ज़मीन धंसी हादसे की आशंका

आगरा। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस पर तीन दिवसीय भीमनगरी का आयोजन देवरी रोड पर किया जाना है। 14 अप्रैल पर होने बाले आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बिजलीघर स्तिथ डॉ. आंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा के नीचे से बह रहे नाले के कारण जमीन धंसी गई है। जो हादसे को दावत देता है।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष आशीष प्रिंस का कहना है कि आयोजन में चंद दिन ही बचे हैं। लेकिन पार्क के नीचे से जा रहे नाले की जमीन धंसी हुई है। 14 अप्रैल पर लाखों की संख्या में अनुयायी आते हैं। कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। ऐसे में धंसी हुई जमीन को कवर करने के लिए वेरी बैरिकेडिंग किया जाना चाहिए।

एसबी दिनकर व सुधीर मानव ने बताया कि बाबा साहब का पार्क ही मेले की शोभा बढ़ाता है, लेकिन पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बाह रहा है। ठेकेदार ने बताया कि 70 लाख की लागत से पार्क में लाइट, फव्वारे, लगाए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान बहुत बड़ी मात्रा में जमीन धंसी मिली। इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। बड़ा हादसा हो सकता है। ठेकेदार ने बताया कि इसका टेंडर नहीं मिला है। अध्यक्ष, आशीष प्रिंस, संयोजक एसबी दिनकर, महासचिव सुधीर मानव, मीना देवी, शारदा देवी, राहुल बरवन, रीतेश सोनकर, राजेन्द्र टाइटल, गौरव मौर्य, आदि मौजूद रहे।