राजस्थान

दरगाह मौलाना जियाउद्दीन के सज्जादानशीन  महमूद मियां का इंतिक़ाल

सोयम की फातेहा में होगी दरगाह जानशीन सैयद ज़ियाउद्दीन की दस्तार बंदी

जयपुर ।चार दरवाजा स्थित दरगाह मौलाना जियाउद्दीन के सज्जानशीन सैयद जैनुल आबेदीन उर्फ महमूद मियां का रविवार शाम महाराष्ट्र के औरंगाबाद में इंतकाल हो गया। 68 वर्षीय महमूद मियां काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके इंतकाल की ख़बर मिलते ही क्षेत्र में ग़म की लहर दौड़ गई। दिल्ली, औरंगाबाद, अजमेर, मुंबई, दौसा, बरेली, बदायूं, फतेहपुर शेखावाटी, ग्वालियर, हैदराबाद से उनके मुरीद व मनाने वालों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। परिवार के सदस्य व दरगाह जानशीन सैयद जियाउद्दीन ने बताया कि रविवार शाम मगरिब की नमाज के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।

सज्जादानशीन महमूद मियां ने दरगाह सज्जादानशीन की जिम्मेदारी बड़े पुत्र सैयद जियाउद्दीन को सौंप दी थी। महमूद मियां कई सालों तक दरगाह के सज्जादानशीन रहे और क्षेत्र के लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ गए। चारदीवारी क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए उनका नाम सबसे आगे रहा। दरगाह जानशीन जियाउद्दीन ने बताया कि सोमवार शाम असर की नमाज के बाद सज्जादानशीन महमूद मियां को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया।

आज (मंगलवार) शाम 4 बजे होगी सोयम की फातेहा।
मंगलवार को सोयम की फातेहा में अकीदतमंद मगफिरत की दुआ मांगेंगे। इस मौके पर दरगाह परिसर में दरगाह के मनोनीत सज्जादा नशीन वा मुतावल्ली सैयद ज़ियाउद्दीन की दस्तार बंदी की जाएगी और वह दरगाह के सज्जादानशीन का पद संभालेंगे। ऐसे में सूफी मसलक से जुड़े कई सिलसिले की हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। औरंगाबाद दरगाह के सज्जादा नशीन मोहम्मद मियां वा महबूब मियां देहली निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सज्जादा नशीन फरीद अहमद निजामी के अलावा डॉ.हबीब उर रहमान नियाज�