पंजाब

मस्जिद ए कुबा खांबड़ा में खत्म तरावीह का प्रोग्राम आयोजित

मौलाना अबू बकर ने मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली व तरक्की की दुआ कराई

जालंधर (मजहर): मुकद्दस माहे रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है। जिसमें नमाज ए तरावीह में खत्म शरीफ का दौर चल रहा है।
मस्जिद ए कुबा खांबड़ा में नमाज ए तरावीह में खत्म शरीफ के अवसर पर मदरसा उगगी के नाजिम मौलाना अबू बकर ने विशेष संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम अमन का पैगाम देता है। खुदा ने हमे इंसान बनाकर नेक काम के लिए इस दुनिया में भेजा है। इस लिए सभी मुस्लिमों को चाहिए कि वह कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी दूसरे को कोई तकलीफ पहुंचे। वहीं उन्होंने मुकद्दस माहे रमजान का एहतराम करते रहने की हिदायत दी और अपने बुजुर्गों की खिदमत और बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम दिलाने पर जोर दिया गया। और मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली व तरक्की की दुआ की गई।
इस अवसर पर मस्जिद ए कुबा खांबड़ा के प्रधान मजहर आलम मजाहिरी ने नमाज ए तरावीह में कुरान शरीफ सुनाने वाले मुफ्ती मुस्तकीम बेगी और सुनने वाले हाफिज अमान का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
हाफिज शब्बीर ने नबी ए अकरम की शान में नात शरीफ पेश की।
इस दौरान मुख्य रूप से पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य कलीम आजाद, मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान, माइनॉरिटी कमीशन पंजाब के पुर्व सदस्य नासिर सलमानी, जनरल सेक्रेटरी अमजद अली खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल जिला वाइस प्रधान अब्दुल मन्नान खान, अब्दुल गफ्फार ठेकेदार कैंट ,जलाल ठेकेदार, अब्दुल कयूम ठेकेदार, मौलाना अमानुल्लाह कपूरथला, वसीम खान, सरफु, अली हुसैन इदरीसी, मोहम्मद निहाल, वाजिद सलमानी, नदीम सलमानी, अकबर आलम,मसूद खान, अरबाज खान, तबरेज आलम, दिलशाद ठेकेदार, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद अब्बी , खुर्शीद आलम, नूर हसन सलमानी व भारी तादाद में मुस्लिम भाईचारे के लोग मौजूद थे। वहीं पुलिस द्वारा सिक्योरिटी के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।