उत्तर प्रदेश

टूरिस्ट फ्रेंडली पुलिसिंग के साथ पर्यटकों की सहायता करती ताज सुरक्षा पुलिस



आगरा।दिल्ली से ताजमहल देखने आई एक महिला पर्यटक ने ताजमहल पश्चिमी गेट पर थाना ताज सुरक्षा पुलिस को अवगत कराया की उसने जो ऑनलाइन टिकट किसी प्राइवेट वेंडर से खरीदा है वह प्रवेश द्वार पर स्कैन नहीं हो रहा है महिला के साथ इसका एक छोटा बच्चा था पर्यटक महिला टिकट सही न होने के कारण परेशान थी इसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा श्री तिलक राम भाटी के निर्देशन में प्राइवेट वेंडर का पता कर उस महिला को साथ ले जाकर उसका टिकट चेंज कराया गया तथा वेंडर से इस संबंध में जानकारी की गई के ऐसा क्यों हुआ तो उसने अवगत कराया कि टिकट को प्रिंट करते समय QRकोड मिस्प्रिंट हो जाने के कारण टिकट स्कैन नहीं हो रहा था मैंने पुनः दूसरा टिकट बनाकर दिया है उस वेंडर को भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की कोई त्रुटि न हो जिससे पर्यटक पर्यटकों को परेशान होना पड़े पर्यटक महिला ने थाना ताज सुरक्षा के पुलिसकर्मियों द्वारा की गई सहायता की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किया और आगरा पुलिस को धन्यवाद दिया।