संवाद। मो कामरान अहमद
कासगंज। मुस्लिम समाज के लोगो का पवित्र माह रमजान चल रहा है इस माह में मुस्लिम लोग रोजा रखकर भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते है मुस्लिम लोग इस माह को सब महीनो का सरदार बताते है आज माह रमजान का आखिरी जुमा है जिसको अलविदा जुमा कहा जाता है
आपको बता दे जनपद कासगंज में आज सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई वही कासगंज के नगर गंजडुंडवारा में अलविदा जुमा की नमाज सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कर्मी मौजूद रहे। अलविदा जुमा की नमाज जामा मस्जिद मंसूर में हाफिज किफयतुल्लाह ने पढ़ाई , मूलचंद मस्जिद उकवा में हाफिज इरफान ने वही मस्जिद रहमानिया में हाफिज उवैस ने और तकरीर मौलाना मुफ्ती अनस ने की वही मस्जिद चौक सट्टी में इमाम रईस अहमद सहित सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई वही बाद नमाज देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई उपजिलाधिकारी पटियाली कुलदीप सिंह एवं सीओ विजय कुमार राणा इंस्पेक्टर विनोद कुमार नगर का भ्रमण करते रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न घटने पाए पालिका की ओर से सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रही ।