अपराध

कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना कासगंज पुलिस द्वारा 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी सहित 03 अभि0गण को अवैध शस्त्र कारखाना चलाते हुए किया गिरफ्तार,

संवाद। नूरूल इस्लाम

कब्जे से 06 तमंचे चालू हालत (315, 12 व 32 बोर) एवं 01 पिस्टल मय मैगजीन 32 बोर, 08 कारतूस (315,12 व 32 बोर) एवं 11 तमंचे अधबने बट व नाल तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

कासगंज-पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में,

अवैध शस्त्रों की तस्करी,निर्माण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 06/07.04.2024 की रात्रि में,

क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज,एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में,

थाना कासगंज क्षेत्र में ततारपुर पुराने भट्टे के पास खण्डर मकान जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित 03 अभियुक्तगण 1.चन्दन ठाकुर पुत्र राधेश्याम उर्फ राधेलाल नि0 पालनगर गंगेश्वर कालौनी थाना व जनपद कासगंज 2. प्रिंस ठाकुर पुत्र हरेन्द्र सोलंकी नि0 ग्राम गेंदूपुरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज 3. हाशिम पुत्र मकसूर अहमद नि0 कमालपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,

जिनके कब्जे से मौके पर संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री उपकरण सहित- 01 देशी पिस्टल 32 बोर,01 तमंचा 315 बोर,01 तमंचा 12 बोर, 02 पोनिया 315 बोर,02 तमंचा 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर,02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 11 बट अधबने लोहा व एवं अधबनी नाल तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है,

अभियुक्त चन्दन ठाकुर उपरोक्त थाना कासगंज की घटना दिनांक 02.02.2024 से सम्बन्धित मु0अ0सं0 77/24 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि के हत्या के प्रयास के अभियोग का वांछित एवं थाना कासगंज से 25,000/- का इनामी अपराधी है,

अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 241/24 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है,

गिरफ्तार अभि0गण –

  1. चन्दन ठाकुर पुत्र राधेश्याम उर्फ राधेलाल नि0 पालनगर गंगेश्वर कालौनी थाना व जनपद कासगंज,
  2. प्रिंस ठाकुर पुत्र हरेन्द्र सोलंकी नि0 गेंदूपुरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
  3. हाशिम पुत्र मकसूर अहमद नि0 कमालपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।

अभि0 चंदन ठाकुर का आपराधिक इतिहास –

  1. अ0सं0 77/24 धारा 147/148/149/307/323/504/506 आईपीसी व 3/25/27 आर्म्स एक्ट कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
  2. अ0सं0 241/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
  3. अ0सं0 201/23 धारा 506 आईपीसी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
  4. अ0सं0 203/23 धारा 394/411/414 आईपीसी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
  5. अ0सं0 217/23 धारा 394/411 आईपीसी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
  6. अ0सं0 218/23 धारा 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 आईपीसी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
  7. अ0सं0 188/23 धारा 147/323/354/452/504/506 आईपीसी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
  8. अ0सं0 256/22 धारा 323/342/384/504/506 आईपीसी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
  9. अ0सं0 563/21 धारा 147/323/506 आईपीसी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज

अभि0 प्रिन्स ठाकुर का आपराधिक इतिहास,

  1. अ0सं0 241/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज,
  2. अ0सं0 201/23 धारा 506 आईपीसी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज,
  3. अ0सं0 667/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 120बी/147/148/149/307 आईपीसी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज,
  4. अ0सं0 597/23 धारा 147/323/341/504/506 आईपीसी व 3(2)Va SC/ST Act कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज,
  5. अ0सं0 94/22 धारा 352/504/506 आईपीसी व 3(1)घ/द SC/ST ACT कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज,

अभि0 हाशिम का आपराधिक इतिहास –

  1. अ0सं0 241/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज,
  2. अ0सं0 260/18 धारा 3/5/25 आईपीसी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज,
  3. अ0सं0 249//20 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना अमांपुर जनपद कासगंज,
  4. अ0सं0 239/15 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना अमांपुर जनपद कासगंज

बरामदगी
• 01 देशी पिस्टल 32 बोर
• 01 तमंचा 315 बोर
• 01 तमंचा 12 बोर
• 02 पोनिया 315 बोर
• 02 तमंचा 32 बोर
• 03 कारतूस जिन्दा 315 बोर
• 02 कारतूस जिन्दा 32 बोर
• 03 कारतूस जिन्दा 12 बोर

11 बट अधबने लोहा एवं नाल तमंचा
• शस्त्र बनाने के उपकरण (दो नाल अधबनी 315 बोर,एक नाल रिवाल्वर अधबनी,03 नाल लोहा 12 बोर व 315 बोर अधबनी,11 बट लोहा अधबनी,01 लोहे की पटरी का टुकड़ा,एक बट बन्दूक अधबना,लकड़ी का टुकड़ी,छेनी,हथौड़े, एक लोहा काटने की आरी मय ब्लेड पत्ती, 01 ब्लेड पत्ती,02 रेती,03 छेनी,सडासी, 01 पाइप रिन्च,02 पिलास,01 आग की भट्टी का पंखा,लोहे की पत्तिया,सुम्मी,01 कनस्तर कोयला,मोमबत्ती व माचिस
• 03 अदद मोबाइल फोन

पुलिस टीम,
• प्र0नि0 रामवकील सिंह थाना कोतवाली कासगंज,
• नि0 प्रवेश राणा प्रभारी सर्विलांस मय टीम,
• उ0नि0 विनय शर्मा प्रभारी एसओजी मय टीम,
• व0उ0नि0 चंचल सिरोही थाना व जनपद कासगंज मय टीम,
• उ0नि0 भिकारीलाल शर्मा थाना व जनपद कासगंज,
• उ0नि0 सुमित त्रिपाठी थाना व जनपद कासगंज मय टीम,