अन्यउत्तर प्रदेश

भव्य कीर्तन का आध्यात्मिक समागम का गुरुद्वारा श्री कलगीधर में होगा आयोजन

आगरा। गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार आगरा में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गुरुद्वारा की प्रबंध कमेटी ने अपने सयुक्त बयान में बताया कि 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सांय 6:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक और 13 अप्रैल 2024 को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बैसाखी (खालसा पंथ सृजना दिवस )पर भव्य कीर्तन का आध्यात्मिक समागम का आयोजन गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार आगरा पर किया जाएगा।

जिसमें विशेष रूप से भाई साहब भाई साहिब सिंह श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनीय जत्था भाई हरजोत सिंह गुरुद्वारा मिट्ठा खुह वाले भाई हरजीत सिंह हजुरी रागी गुरुद्वारा गुरु का ताल वाले बीबी बलबिंदर कौर ,भाई हरजीत सिंह हजुरी रागी जत्था सदर बाजार संगतो को गुरु चरणों के साथ जोड़ेंगे गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने बताया गुरुद्वारा नॉर्थ ईदगाह पुलिस लाइन आगरा पर महान बैशाखी पर्व खालसा पंथ के 325 में सृजना दिवस की खुशी में 13.4.2024 को शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक विशेष कीर्तन दरबार सजेगे जिसमें पंथ के महान कीर्तनकार कथा वाचक संगतो को अमोलक कीर्तन कथा से निहाल करेंगे


इस आध्यात्मिक कीर्तन दरबार की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कमेटी ने बताया कि आगरा शहर के समस्त भक्तजन,इस अवसर का लाभ उठाते हुए गुरु साहिब जी की गोद में बैठकर कीर्तन व गुरमत विचारों का आत्मिक आनंद प्राप्त करते हुए गुरु जी की खुशियों व आशीष प्राप्त करेंगे

गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1699 बैसाखी के दिन को सिक्खों के इतिहास का दिन बना दिया इस दिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना कर पांच प्यारों को सिंह सजा दिया भेदभाव वह जात-पात को मिटाकर सिक्खों को नया स्वरूप दिया गुरु जी को जिन्होंने शीश भेंट किये भाई दयाराम जी भाई धर्मदास जी भाई हिम्मत राय जी भाई मोहकम चंद जी भाई साहिब सिंह जी इन पांच सिक्खों को गुरु जी ने अमृत छकाया और खालसा पंथ की स्थापना की खालसा पंथ की स्थापना की स्थापना के बाद श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने पांच प्यारों से स्वयं अमृत की दात प्राप्त की तथा खालसा के साथ अपनी अभेदता प्रकट की पांच ककार यानी केश कंगा कड़ा कच्छहरा
किरपाण व पांच वाणीयां अमृत धारियों क एक अंग बना दिया

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमन साहनी ,बंटी ओबेरॉय, हरजीत सिंह प्रिंस, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, राजू सलूजा, रविंद्र सिंह ओबेरॉय,जी एम मग्गो, दर्शन सिंह चोपड़ा ,देवेंद्र सिंह खालसा,बब्लू अर्सी,राजेश गोयल, सुरजीत सिंह छाबड़ा, निर्मल सिंह, हरविंदर सिंह आहुजा, सिमरन सिंह सभरवाल, दिलजीत सिंह, गुरमीत सिंह,रिमपल कोचर, शंटी ओबेरॉय, बाबा सेरी, हेमू भाई, अमरजीत सिंह ज्ञानी अमरीक सिंह आदि सभी ने आगरा निवासियों से दोय हाथ जोड़ विनती की आयोजन में भाग ले गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।