जीवन शैली

आगरा में नज़र नहीं आया ईद का चाँद , ईद उल फ़ितर की नमाज़ 11 अप्रैल को अदा की जाएगी

आगरा। ताजनगरी की इतिहासिक शाही जामा मस्जिद में इस्लामिया लोकल एजेंसी की सरपरस्ती में ईद के चाँद देखने के सिलसिले में हिलाल कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता आगरा शहर मुफ़्ती मोहम्मद इमरान कुरैशी व जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इरफान उल्लाह खान ने संयुक्त रूप से की।

शहर मुफ़्ती इमरान ने देश के तमाम शहरों में चांद दिखने की मालूमात हासिल की। तमाम शहरों से चाँद नज़र न आने की मालूमात हासिल हुई। इसके बाद शहर इमरान कुरैशी के आगरा में चांद ना दिखने का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को जुमेरात को ईद उल फितर की नमाज़ अदा की जाएगी।
इस बैठक में इस्लामिया लोकल एजेंसी के मुहम्मद ज़ाहिद, उपाध्यक्ष मुहम्मद शरीफ कुरैशी काले भाई, सचिव आज़म ख़ान मलिक,मुहम्मद फैसल, अदनान कुरैशी, हाजी खान मोहम्मद अरशद ,मोहम्मद कासिम, मोहम्मद मसरूर व शहर के लोग मौजूद रहे।