संवाद/ गौरव मिश्रा
बांदा। अवैध खनन के लिये बदनाम बरियारीपुर बालू खदान का संचालक बेखौफ होकर निर्धारित सीमा से बाहर असलहाधारियों के बल पर खनन कर रहा है। डीएम दुर्गा शक्ति नें शिकायत मिलने पर खनिज अधिकारी को स्थलीय जांच के निर्देश दिये हैं।
अब आपको पूरा माजरा बताता हूँ। नरैनी तहसील में बरियारी खदान से सटी हुई कोलावल रायपुर खदान गाटा संख्या 721,722,723 रकबा है। इसके कंट्रेक्टर के नाम है। प्रोपराइटर अरुण कुमार सिंह हैं। यह छह माह के लिये आवंटित है। इसमें अभी पर्यावरण प्रमाणपत्र की कार्यवाई प्रस्तावित है।
वर्तमान में स्थिति यह है की वारियारीपुर के खदान संचालक संजीव कुमार अपने निर्धारित गाटा एवं रकवा से हटकर कोलावल रायपुर खदान क्षेत्र से बालू निकासी दबंगई से कर रहा है। गाटा संख्या 723 के कुछ भाग से पानी बह रहा है। यहां जलधारा में भी मशीनें लगाकर बारियारी खदान संचालक 15 फिट गहराई के अंदर तक खनन कर रहा है। आपत्ति जताने पर विवाद करता है। सीमांकन चिन्हों को भी नष्ट कर दिया गया है। कोलावल रायपुर के पट्टा धारक अरुण कुमार सिंह इसी संदर्भ में डीएम से मिलें और सारी स्थिति से अवगत कराया। डीएम नें सारे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये खनन अधिकारी को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिये हैं।