जीवन शैली

कल होगी ईद ईदगाहों में नमाज के लिए पुख्ता इंतजाम

संवाद। मो कामरान अहमद

कल ईद की नमाज के लिए ईदगाहों को दुल्हन की तरह सजाया गया

गंजडुंडवारा /कासगंज।कल ईद की नमाज को लेकर नगर की सभी ईदगाहों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद है ईदगाहों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है पुलिस प्रशासन की ओर से बिजली पानी सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए आज रात भर मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की तैयारियों में लगे रहेंगे बाजारों में ईद को लोग खरीदारियों में जुट गए है मुबारक महीना रमजान के बाद रोजदारों को अल्लाह ताला ईद का इनाम देते है ईद पर लोग एक दूसरे के घर जाकर एक दूसरे से गले मिलकर आपसी गिले शिकवे दूर कर मुबारक देते है और सैमाई खाते है कल मोहनपुर रोड स्तिथि नई ईदगाह में हाफिज किफयतुल्ला , सहावर रोड स्तिथि पुरानी ईदगाह में कारी चांद मियां , ताज ईदगाह नगला इमाम बक्श में हाफिज मु ताहिर नमाज अदा कराएंगे