उत्तर प्रदेश

बंदरों के कूदने से दीवार गिरने से किशोर की मौत

संवाद। नूरूल इस्लाम

दुकान पर कार्य करते समय गिरी दीवार, हुई मौत

कासगंज।अमांपुर में मंगलवार की देर शाम जर्जर दुकान की दीवार गिरने से हडकंप मच गया। दीवार गिरने से दुकान पर कार्य कर रहे एक किशोर की मौत हो गई। बंदरों के कूदने से जर्जर दुकान की दीवार के नीचे दबने से मंगलवार की शाम को किशोर की मौत हो गई। इससे पहले भी कस्बा में बंदरों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन प्रशासन बंदरों को पकड़वाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। कस्बा के सहावर रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने इमरान टायर रिपेयरिंग एवं धुलाई सेंटर की दुकान पर कस्बा के इस्लाम नगर निवासी मोनिस उर्फ मोन्टा पुत्र इसराइल उम्र 17 वर्ष कार्य कर रहा था। इसी बीच बंदरों ने दीवार के ऊपर कूदना शुरू कर दिया। तभी अचानक जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई और उसके नीचे मोनिस दब गया। शोर सुनकर आसपास के लोग किशोर को निकालने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद दीवार के नीचे दबे किशोर को बाहर निकालकर प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मोनिस को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच किशोर के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिवार वालों ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। स्वजन ने बुधवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।